"झारखंड में इंडी गठबंधन की होगी करारी हार", BJP प्रदेश प्रवक्ता ने कहा-  ये बांग्लादेशी घुसपैठियों को गोद में बैठाने वाले लोग

Sunday, Nov 17, 2024-12:30 PM (IST)

पटना: भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्रा ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि झारखंड विधानसभा चुनाव में मुकाबला भ्रष्टाचार और सदाचार के बीच है।  

'देश और प्रदेश में जाति के नाम पर नफरत कौन फैला रहा'
मिश्रा ने शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि झारखंड विधानसभा चुनाव में मुकाबला अन्याय और न्याय के बीच है। मुकाबला विनाश और विकास के बीच है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी के पास अपना दिमाग तो है नहीं, ये सारा अक्ल नकल करने में लगाते हैं, राहुल गांधी ने कह दिया कि झारखंड में नफरत और मुहब्बत के बीच मुकाबला है, तो तेजस्वी उनके रट्टू शिष्य की तरह वहीं बात दोहराने लगे। देश और प्रदेश में जाति के नाम पर नफरत कौन फैला रहा है। बिहार में ‘भूराबाल साफ करो' का नारा किसने दिया था। राहुल और उनके अज्ञानी शिष्य तेजस्वी चोर बाजार में भ्रष्टाचार की दुकान खोलना चाहते हैं। जिस दुकान में जमीन के बदले नौकरियां बिकेंगी।

झारखंड में इंडी गठबंधन की होगी करारी हार
प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि इंडी की भ्रष्टाचार वाली दुकान में विधानसभा, लोकसभा और राज्यसभा उम्मीदवारी के टिकट बिकेंगे। ये मेहनत की नहीं, भ्रष्टाचार की रोटी का निवाला करने वाले लोग हैं। ये बांग्लादेशी घुसपैठियों को गोद में बैठाने वाले लोग हैं। लेकिन, भाजपा कभी इनकी मंशा को पूरा होने नहीं देगी। मिश्र ने कहा कि बिहार हो या झारखंड, भाजपा बांग्लादेशी घुसपैठियों का शरणगाह कभी नहीं बनने देगी। अन्याय पर न्याय की सदा जीत हुई है और झारखंड में इंडी गठबंधन की करारी हार होगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static