बेखौफ बदमाशों ने माइक्रो फाइनेंस कंपनी के मैनेजर से लूटे 12 लाख रुपए, विरोध करने पर की फायरिंग

Friday, Sep 09, 2022-02:15 PM (IST)

छपराः बिहार में अपराधियों ने आतंक मचा रखा है। आए दिन बेखौफ अपराधी लूट की बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला सारण जिले का है, जहां एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी के मैनेजर और उसके सहयोगी से अपराधियों ने 12 लाख रुपए से अधिक की राशि लूट ली है।

जानकारी के अनुसार, घटना जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि भारत माइक्रो फाइनेंस कंपनी के प्रबंधक जय सिंह अपने एक सहयोगी पंचानंद साह के साथ आज दिन में 12,27,900 रुपए लेकर बैंक में जमा करने जा रहे थे। धेनुकी चौक के समीप अचानक मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधी पहुंचे और रुपए से भरा बैग छीनने लगे। लूट का विरोध करने पर एक अपराधी ने हथियार निकाल कर गोली चला दी।

सूत्रों ने बताया कि इसके बाद अपराधी रुपए से भरा थैला लेकर अमनौर की तरफ भाग निकले। घटना की सूचना मिलने पर मढ़ौरा थाना की पुलिस के साथ ही मढ़ौरा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी इंद्रजीत बैठा घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच करने के साथ ही अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static