बिहार में भी टैक्स फ्री हुई 'The Kashmir Files'...तारकिशोर ने ट्वीट कर दी जानकारी

Wednesday, Mar 16, 2022-03:50 PM (IST)

 

पटनाः बिहार में भी अन्य राज्यों की तरह 'द कश्मीर फाइल्स' टैक्स फ्री होने जा रही है। डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने ट्वीट कर फिल्म को टैक्स फ्री करने की घोषणा की है। वहीं इससे पहले तारकिशोर ने विधानपरिषद में फिल्म को टैक्स फ्री करने का मुद्दा उठाया था।


डिप्टी सीएम ने आज विधानपरिषद में फिल्म को टेक्स फ्री करने की मांग उठाई। तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि इस फिल्म की चर्चा सभी जगहों पर हो रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इसकी चर्चा की है। इस पर विधानपरिषद के सभापति ने कहा कि इसके पहले भी एक फिल्म आई थी, उसे सभी सदस्यों को दिखाया गया था। वह भी टैक्स फ्री थी, आप से भी आग्रह है कि इस फिल्म को सभी सदस्यों को दिखाई जाए।

वहीं इस पर तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि इसे भी सभी सदस्यों को दिखाया जाएगा। बता दें कि उत्तर प्रदेश, हरियाणा, गुजरात, कर्नाटक, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड के बाद अब बिहार में भी फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग उठ रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static