VIDEO: साली भगाने के आरोपी जीजा को लगाने होंगे 25 पेड़, व्यवहार न्यायालय के जज ने सुनाई अनोखी सजा

Tuesday, Sep 03, 2024-04:24 PM (IST)

भागलपुर: भागलपुर के व्यवहार न्यायालय ने साली को भगाने वाले जीजा को अनोखी सजा दी है। दरअसल सनोखर इलाके के निवासी राजकुमार चौधरी पर साल 2007 में शादीशुदा साली को भगाने का आरोप लगा था। इस मामले में आरोपी को नौ महीने जेल की सजा भी काटनी पड़ी थी। अब जाकर जज वी वी गुप्ता ने राजकुमार चौधरी को अनोखी सजा सुनाई है। जज ने चौधरी को आरोप मुक्त करते हुए 25 पेड़ लगाने का आदेश दिया है। हालांकि चौधरी ने खुशी खुशी ये फैसला स्वीकार कर लिया लेकिन अभी भी वह शादीशुदा साली को भगाने के आरोप को गलत करार दे रहा है....


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

static