रफ्तार का कहर..... अनियंत्रित स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकराई, दो नर्तकी की मौत
Friday, Sep 13, 2024-03:17 PM (IST)
गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जहां तेज रफ्तार स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकरा गई। जिससे उसमें सवार दो किन्नर नर्तकी की मौत हो गई जबकि में दो गंभीर रूप से जख्मी हो गई है।
घटना जिले के मांझागढ़ थाना क्षेत्र के भोजपुरवा गांव के पास की है। घायलों में नेहा और अंजना शामिल है। मृतकों की पहचान पहचान नहीं हो सकी है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी की तेज रफ्तार के कारण डिवाइडर से टकरा गई। जिससे यह हादसा घटित हुआ। हादसा इतना भयानक था कि स्कॉर्पियो में सवार एक नर्तकी किन्नर उछल कर पुल के नीचे पानी में गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं दूसरी नर्तकी ने स्कॉर्पियो में ही दम तोड़ दिया। वहीं गाड़ी में सवार ड्राइवर और अन्य तीन युवक मौके से फरार हो गए। इधर,घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं एक घायल की स्थिति गंभीर देख बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया गया है।
इधर, मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई।