''The Great Khali'' को भाया बिहार, युवाओं को दी नशे से दूर रहने की नसीहत

Monday, Dec 26, 2022-10:42 AM (IST)

भागलपुर(श्यामानंद सिंह): डब्ल्यूडब्ल्यूई यानी वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट के जरिए देश ही नहीं दुनिया भर में भारतीय पहलवानी का परचम लहराने वाले दिलीप सिंह राणा उर्फ द ग्रेट खली भागलपुर के एक निजी विद्यालय में कार्यक्रम के तहत पहुंचे।

PunjabKesari

युवाओं को दी ये नसीहत
दिलीप सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान बिहार के युवा को नशा से दूर रहने की नसीहत दी। उन्होंने कहा अगर नशा ही करना है तो आप अपने देश के प्रति देशभक्ति की नशा करें, खेल में नशा करें, जिम जाएं योगा करें, अपने देश का मान बढ़ाएं। नशा करने से सेहत खराब होती है और आपके अभिभावक को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

PunjabKesari

बिहार मुझे बहुत ही अच्छा लगाः द ग्रेट खली
बिहार को लेकर द ग्रेट खली ने कहा बिहार में कई प्रतिभाएं हैं, बस उन्हें निखारने की जरूरत है। यहां मजदूर भी सच्ची मजदूरी करते हैं। यहां आईएएस व आईपीएस भी अनेकों हैं। यूं कहें तो बिहार मुझे बहुत ही अच्छा लगा।

PunjabKesari

राजनीतिक कैरियर के बारे में दिलीप सिंह ने कही ये बात
वहीं अपनी राजनीतिक कैरियर के बारे में दिलीप सिंह राणा ने बताया मैंने भाजपा ज्वाइन किया है। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से काफी प्रभावित हूं। उनकी देश के प्रति सच्ची नीति मुझे काफी अच्छी लगती है। मैं देश के लिए भाजपा के तहत कुछ अच्छा करना चाहता हूं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static