बिहार में साल 2016 से अब तक शराब पीने से 156 लोगों की मौत, सरकार ने माफियाओं पर की सख्त कार्रवाई: मंत्री श्रवण कुमार

Wednesday, Nov 27, 2024-11:27 AM (IST)

पटना: बिहार के मंत्री श्रवण कुमार ने मंगलवार को विधानसभा में कहा कि राज्य में वर्ष 2016 से अब तक शराब पीने से 156 लोगों की मौत हुई, वहीं सरकार शराब माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। कुमार ने मंगलवार को विधानसभा में रामानुज प्रसाद के अल्पसूचित प्रश्न के अनुपूरक के उत्तर में हस्तक्षेप करते हुए कहा कि शराबबंदी कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि दोषी व्यक्तियों को सलाखों के पीछे डालने के अलावा उनकी संपत्ति भी जब्त की जा रही है।

मंत्री ने कहा कि सरकार उन लोगों के पुनर्वास पर भी ध्यान केंद्रित कर रही है, जिन्होंने शराब बनाने और बेचने का काम किया है। इसके लिए ऐसे प्रत्येक परिवार को दो लाख रुपए दिए जा रहे हैं, जिसमें गरीब परिवार भी शामिल है। इस पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने मंत्री से पूछा कि मृतकों की संख्या पूरे राज्य की है या तीन जिलों की है। यादव के सवाल का जवाब देते हुए श्रवण कुमार ने कहा कि अगर कोई विसंगति होगी तो आंकड़े को दुरुस्त कर दिया जाएगा।

यादव ने आरोप लगाया कि ताकतवर शराब माफियाओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है और शराब से लदे ट्रकों और अन्य वाहनों को ले जाया जा रहा है। उन्होंने इस तरह की गतिविधियों में पुलिस की मिलीभगत को भी जिम्मेदार ठहराया। कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा शराबबंदी कानून के क्रियान्वयन पर नियमित समीक्षा बैठकों के बाद भी ताकतवर माफियाओं के खिलाफ कोई कारर्वाई नहीं की गई।      


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static