3 महीने पहले हुआ था प्रेम विवाह, मामूली विवाद पर पति ने छोड़ा घर तो युवती ने थाने में खाया जहर
Sunday, Oct 31, 2021-06:43 PM (IST)

मोतिहारीः बिहार के मोतिहारी जिले में तीन महीने पहले एक युगल जोड़े ने शादी की थी जिसके बाद अब मामूली अनबन होने पर युवती ने थाने में जहर खाकर आत्महत्या कर ली।
दरअसल, मामला बिहार के मोतिहारी जिले का है, 3 महीने पहले रांची की रहने वाली श्रेया शर्मा ने गोविंदगंज थाना क्षेत्र के मूड़ा गांव निवासी राहुल कुमार से शादी की थी। कुछ दिन पहले दोनों में किसी बात को लेकर अनबन हुई थी जिसके बाद राहुल घर छोड़कर कहीं चला गया। राहुल को ढ़ूंढ़ने के लिए श्रेया पटना एसएसपी के पास गई जिसके बाद उसका केस महिला थाने में भेज दिया गया।
श्रेया ने महिला पुलिस को सारी आपबीती सुनाई जिसके बाद पुलिसवालों ने श्रेया के घरवालों से बात की और उसको खाना खिलाकर सुला दिया। वहीं युवती को जब पता चला कि पटना थाना से कोई भी पर्चा महिला पुलिस के पास नहीं पहुंचा है तो धोखा मिलने के गम में उसने जहर खा लिया। आनन-फानन में युवती को सदर अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया।