पवित्र सावन का पहला सोमवार आज, शिवालयों में जलाभिषेक नहीं कर पाएंगे भक्त

7/6/2020 11:11:30 AM

पटनाः आज सावन महीने का पहला सोमवार है। लेकिन, कोरोना काल के चलते मंदिरों में रौनक नहीं है। शिवालयों में जलाभिषेक पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। वहीं सावन मेले का आयोजन भी नहीं किया जाएगा।

राजधानी पटना के सभी शिव मंदिरों में श्रद्धालु भोलेनाथ का जलाभिषेक नहीं कर पाएंगे। पटना के खाजपुरा शिव मंदिर, बोरिंग रोड चौराहा स्थित शिव मंदिर, कंकड़बाग पंच शिव मंदिर के साथ-साथ पटना महावीर मंदिर में कपाट बंद कर दिए गए हैं। दरअसल, कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने यह फैसला लिया है।

पटना सहित राज्य के प्रमुख शिवालयों सोनपुर का हरिहरनाथ, मुजफ्फरपुर का गरीबनाथ, कुशेश्वरनाथ, सिंहेश्वरनाथ, बैकटपुर शिवमंदिर में श्रद्धालुओं और कांवड़ियों की भीड़ नहीं दिखेगी। इस बार भक्त घर पर ही भोलेनाथ की पूजा अर्चना करेंगे।

बता दें कि सावन महीना भगवान शिव की आराधना के लिए बेहद खास माना जाता है क्योंकि ये महीना भगवान शिव को सबसे प्रिय होता है। विशेषज्ञों के अनुसार, इस बार सावन महीने की शुरुआत शिववास और सोमवारी से शुरू हो रही है जो अति शुभ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ramanjot

Recommended News

Related News

static