VIDEO: मिलावटी खाद बेचकर कारोबारी ने किसानों को किया बर्बाद, खाद डालने के बावजूद फसल नहीं होने पर फूटा लोगों का गुस्सा
Sunday, Aug 25, 2024-04:08 PM (IST)
औरंगाबाद: औरंगाबाद के देव प्रखंड मुख्यालय में किसानों को नकली खाद से भारी नुकसान उठाना पड़ा है। कर्माडीह के किसानों ने नकली खाद से हुए नुकसान पर जमकर हंगामा किया है। दरअसल, देव प्रखंड के कर्माडीह के कुछ किसानों ने बताया कि उन्होंने हिमांशु सिमेंट स्टोर से खाद खरीदा था। पीड़ित किसान का कहना है कि खाद डालने से फसल पर कोई फर्क नहीं पड़ा। किसान ने बताया कि डीएपी खाद की बोरी में भारी मात्रा में कंकड़,पत्थर और बालू निकला है।