VIDEO: रांची से सिलीगुड़ी जा रही बस कटिहार में पलटी, 2 यात्रियों की मौत… दर्जनों घायल
Monday, Feb 12, 2024-05:54 PM (IST)
कटिहार: कटिहार में बड़ा हादसा हो गया, जहां यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई। इस हादसे में दो महिला यात्रियों की मौत हो गई जबकि डेढ़ दर्जन से ज्यादा यात्री जख्मी बताये जा रहे हैं। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया हैं और मामले की जांच शुरू कर दी हैं। दरअसल, पूरी घटना जिले के कुर्सेला थाना क्षेत्र की है, जहां नेशनल हाईवे-31 पर कोसी पुल कबीर मठ के समीप अनियंत्रित होकर यात्रियों से भरी बस पलट गई। आनन-फानन में स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस की मदद से घायलों को कुर्सेला और समेली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां तीन चार यात्रियों की हालत नाजुक बताई जा रही हैं।