8th Pay Commission 2025: सैलरी में होगी 80% बढ़ोतरी? फिटमेंट फैक्टर पर बड़ा खुलासा

Monday, Oct 27, 2025-05:26 AM (IST)

8th Pay Commission 2025: देशभर के करोड़ों सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए 8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) से जुड़ी खबर अहम है। केंद्र सरकार ने जनवरी 2025 में इस आयोग के गठन को मंजूरी दी थी, लेकिन अभी तक इसके सदस्यों के नाम और कामकाज की शर्तें यानी Terms of Reference (ToR) सार्वजनिक नहीं की गई हैं।

किन्हें मिलेगा 8वें वेतन आयोग का लाभ

आठवां वेतन आयोग लगभग 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनर्स के वेतन और भत्तों की समीक्षा करेगा। माना जा रहा है कि आयोग की सिफारिशें लागू होने के बाद वेतन में अच्छी-खासी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।

 कितना बढ़ सकता है वेतन?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्र सरकार 1.8 गुना फिटमेंट फैक्टर (Fitment Factor) लागू करने पर विचार कर रही है। इसका मतलब यह हुआ कि कर्मचारियों के बेसिक पे में करीब 80% तक की बढ़ोतरी संभव है। हालांकि, इस पर अभी अंतिम फैसला नहीं हुआ है।

मंत्रालयों में चल रही चर्चा

सूत्रों के अनुसार, वित्त मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय, गृह मंत्रालय और DoPT (Department of Personnel & Training) के बीच इस विषय पर विचार-विमर्श जारी है। आयोग बनने के बाद रिपोर्ट तैयार करने और उसे लागू करने में लगभग 2 से 3 साल तक का समय लग सकता है।

पिछली बार कब हुआ था वेतन संशोधन

पिछला यानी 7वां वेतन आयोग (7th Pay Commission) फरवरी 2014 में गठित किया गया था। इसकी सिफारिशें जनवरी 2016 से लागू की गई थीं। उससे पहले 6वां वेतन आयोग भी करीब 10 साल के अंतराल पर लाया गया था।

कर्मचारियों की उम्मीदें

सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को उम्मीद है कि इस बार भी सरकार जनवरी 2026 से नया सैलरी स्ट्रक्चर लागू कर सकती है। आठवां वेतन आयोग अगले कई वर्षों के लिए सरकारी कर्मचारियों की सैलरी और अलाउंस का नया बेस स्ट्रक्चर तय करेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static