जम्मू-कश्मीर के बडगाम में आतंकियों ने 2 मजदूरों पर की फायरिंग, हमले में बिहार के दिलखुश की मौत
Friday, Jun 03, 2022-11:37 AM (IST)

श्रीनगर/पटनाः जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में गुरुवार की रात आतंकवदियों ने दो मजदूरों को गोली मार दी। इस हमले में एक मजदूर की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आतंकियों ने मध्य कश्मीर जिले के चडूरा इलाके में स्थित ईंट भट्टा पर काम कर रहे दो गैर-स्थानीय मजदूरों पर गोलियां चलाईं।
अधिकारियों ने बताया कि हमले में दिलकुश कुमार और गुरी घायल हुए। उन्होंने बताया कि गुरी को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई जबकि 17 वर्षीय दिलकुश ने एसएमएचएस अस्पताल में दम तोड़ दिया। दिलकुश कुमार बिहार का रहने वाला था। उन्होंने कहा कि पुलिस इलाके की घेराबंदी कर घटना में शामिल आतंकियों को पकड़ने का प्रयास कर रही है।