तेजस्वी ने मेवालाल चौधरी के असामयिक निधन पर जताया दुख, कहा- ईश्वर दिवंगत आत्मा को दें शांति
Monday, Apr 19, 2021-09:59 AM (IST)

पटनाः राजद नेता एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार के पूर्व मंत्री एवं तारापुर से जदयू विधायक मेवालाल चौधरी का कोरोना संक्रमण से हुए असामयिक निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।
तेजस्वी यादव ने कहा कि मैं मेवालाल चौधरी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति तथा शोक संतप्त परिवार को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे।
बता दें कि बिहार के पूर्व मंत्री एवं जदयू के तारापुर से विधायक मेवालाल चौधरी का कोरोना संक्रमण से सोमवार तड़के निधन हो गया। वह 68 वर्ष के थे।