शपथ ग्रहण के दिन तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के लिए लिखा पोस्ट, जानें क्या कहा

Thursday, Nov 20, 2025-03:00 PM (IST)

Nitish Kumar Oath Ceremony: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के नेता नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने गुरूवार को दसवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। वहीं, राजद नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर नीतीश कुमार को बधाई दी।

बिहार सरकार के सभी मंत्रियों को हार्दिक शुभकामनाएं- Tejashwi Yadav
तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा, "आदरणीय नीतीश कुमार जी को बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर हार्दिक बधाई। मंत्रिपरिषद् के सदस्य के रूप में शपथ लेने वाले बिहार सरकार के सभी मंत्रियों को हार्दिक शुभकामनाएं। आशा है नई सरकार जिम्मेदारीपूर्ण लोगों की आशाओं और अपेक्षाओं पर खरा उतर अपने वादों एवं घोषणाओं को पूरा करेगी तथा बिहारवासियों के जीवन में सकारात्मक व गुणात्मक परिवर्तन लाएगी।"

बता दें कि जनता दल (यूनाइटेड) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने बृहस्पतिवार को एक भव्य समारोह में बिहार के मुख्यमंत्री पद की रिकॉर्ड 10वीं बार शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित कई गणमान्य नेता उपस्थित रहे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी के प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान भी इस अवसर पर मौजूद थे। राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने गांधी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में कुमार और 26 सदस्यीय मंत्रिपरिषद को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static