Tejashwi Yadav  'बिहार अधिकार यात्रा' का आज जहानाबाद से करेंगे आगाज, 20 सितंबर को वैशाली में होगा समापन

Tuesday, Sep 16, 2025-08:37 AM (IST)

Tejashwi Yadav News: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव आज यानी मंगलवार को "बिहार अधिकार यात्रा" की शुरुआत करेंगे। राजद की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता यादव यात्रा की शुरुआत जहानाबाद से करेंगे। यादव यात्रा के "पहले चरण" में राज्य में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के गढ़ जैसे नालंदा (जनता दल (यूनाइटेड) प्रमुख एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का गृह जिला) और बेगूसराय (भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता एवं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का निर्वाचन क्षेत्र) का दौरा कर सकते हैं। 

'बिहार अधिकार यात्रा' का समापन वैशाली में होगा

पहले चरण का समापन 20 सितंबर को वैशाली में होगा। संयोगवश, यादव का अपना निर्वाचन क्षेत्र राघोपुर वैशाली जिले में आता है। साथ ही महुआ भी वैशाली जिले में आता है, जहां से पहले उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव विधायक थे। तेज प्रताप ने अपने पिता एवं राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद द्वारा पार्टी से निष्कासित किये जाने के बाद फिर से इस सीट से चुनाव लड़ने की बात कही है। 

 RJD नेता 5 दिन में करेंगे इन जिलों का दौरा

पांच दिनों तक जारी रहने वाले पहले चरण में जहानाबाद, नालंदा, पटना, बेगूसराय, खगड़िया, मधेपुरा, सहरसा, सुपौल, समस्तीपुर, उजियारपुर और वैशाली जिलों में जाएंगे।  पूर्व उप-मुख्यमंत्री यादव ने ‘एक्स' पर एक वीडियो संदेश साझा किया। उन्होंने कहा, ‘‘वोटर अधिकार यात्रा के बाद, जिसे आप सभी ने अपना समर्थन दिया था, कृपया बिहार अधिकार यात्रा में हमारे साथ जुड़ें। यह तेजस्वी के बारे में नहीं है। यह एक नये दृष्टिकोण के बारे में है, जो बेरोजगारों के लिए रोजगार और महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करेगा।'' 

जानिए किस वजह से तेजस्वी यादव ने शुरू की 'बिहार अधिकार यात्रा'  

इस बीच, राजग सूत्रों ने दावा किया कि हाल ही में संपन्न वोटर अधिकार यात्रा के दौरान यादव को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की स्पष्ट अनिच्छा पर अपनी नाराजगी दर्ज कराने के लिए राजद ने "बिहार अधिकार यात्रा" की योजना बनाई है। राज्य के 25 जिलों की एक पखवाड़े लंबी यात्रा में गांधी के साथ शामिल हुए यादव ने लोगों से कांग्रेस नेता को "अगला प्रधानमंत्री" बनाने का आग्रह किया था। हालांकि, यादव के करीबी सहयोगी एवं राज्यसभा सदस्य संजय यादव ने कहा, "वोटर अधिकार यात्रा मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के दौरान गलत तरीके से लोगों के नाम हटाए जाने के मुद्दे पर थी। बिहार अधिकार यात्रा हमारे युवा नेता के लिए जनता से सीधा संपर्क करने का एक और अवसर होगा, जो उनकी खासियत रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static