Tejashwi Yadav 16 सितंबर से शुरू करेंगे ‘बिहार अधिकार यात्रा'', नेता प्रतिपक्ष 5 दिनों मे 11 जिलों में करेंगे ‘जनसंवाद''

Friday, Sep 12, 2025-03:55 PM (IST)

Tejashwi Yadav News: बिहार में विपक्षी दल राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने आगामी राजनीतिक रणनीति के तहत‘बिहार अधिकार यात्रा'की घोषणा की है। इस यात्रा का नेतृत्व विपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव करेंगे। यात्रा की शुरुआत 16 सितंबर को जहानाबाद जिले से होगी और 20 सितंबर को वैशाली जिले में इसका समापन होगा। 

 5 दिनों मे 11 जिलों में करेंगे ‘जनसंवाद'

राजद के प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन के अनुसार, यह यात्रा राज्य के प्रमुख विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगी। जहां- जहां यात्रा पहुंचेगी, वहां एक ही स्थान पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ‘जनसंवाद' करेंगे और आम जनता से सीधे संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं, सुझावों और मुद्दों को सुनेंगे। इस अभियान को सफल बनाने के लिये पार्टी ने जहानाबाद, नालंदा, पटना, बेगूसराय, खगड़िया, मधेपुरा, सहरसा, सुपौल, समस्तीपुर, उजियारपुर और वैशाली जिलों के जिला अध्यक्षों और प्रभारियों को विशेष दिशा- निर्देश जारी किये हैं। 

पार्टी प्रवक्ता गगन के अनुसार, इस यात्रा का मकसद जनता के बीच विपक्ष की मजबूत उपस्थिति दर्ज कराना, राज्य सरकार की नीतियों पर सवाल उठाना और जनता से सीधे जुड़ाव के माध्यम से आगामी चुनाव की तैयारियों को धार देना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static