Bihar Politics: "जीवन भर ‘वेटिंग फॉर CM' ही रहेंगे तेजस्वी यादव", BJP ने कहा- लालू के दोनों बेटे बिहार की सियासत में अजूबा

Friday, Feb 21, 2025-06:35 PM (IST)

Bihar Politics: बिहार भारतीय जनता पार्टी (BJP) प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्रा (Prabhakar Kumar Mishra) ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव (Tejashwi Yadav) पर तंज कसते हुए कहा कि वह जीवन भर ‘वेटिंग फॉर सीएम' ही रहेंगे।      

लालू के दोनों पुत्र बिहार की सियासत में अजूबा- Prabhakar Mishra

भाजपा (BJP) प्रवक्ता ने शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि तेजस्वी और उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव पर तंज कसते हुए कहा कि लालू प्रसाद (Lalu Prasad) के ये दोनों पुत्र बिहार की सियासत में अजूबा हैं। तेजस्वी घूम-घूम कर वादे की रेवड़यिां बांट रहे हैं, वहीं उनके बड़े भाई चंदन-टीका लगाकर बड़े संत-महात्मा बनने की ढोंग रचकर भविष्यवाणी कर रहे हैं। शायद तेज प्रताप को जानकारी नहीं है कि सिर्फ चंदन-टीका लगाने से कोई ज्ञानी महात्मा नहीं बन जाता। ज्ञान पाने के लिए अध्ययन की जरूरत होती है। लेकिन, दोनों भाइयों को पढ़ाई-लिखाई से तो कोई मतलब रहा नहीं। इसलिए एक भाई बहुरूपिया बन गया और दूसरा नौंवी भी पास नहीं कर पाया।        

तेजस्वी बिहार के मुख्यमंत्री नहीं बन सकते, क्योंकि...- Prabhakar Mishra

मिश्रा ने कहा कि तेजस्वी यादव घूम-घूम कर चाहे जितने वादे कर लें, जीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की ही होगी। जनता जानती है कि महागठबंधन के नेता सिर्फ बड़े-बड़े वादे और दावे करना जानते हैं। इनके वादे और दावे में कोई विश्वसनीयता नहीं है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी बिहार के मुख्यमंत्री नहीं बन सकते, क्योंकि यहां मुख्यमंत्री पद की कोई वैकेंसी नहीं है। तेजस्वी वेटिंग लिस्ट से कभी बाहर नहीं निकल सकते। वे मुख्यमंत्री बनने का सिर्फ सपना ही देख सकते हैं, कभी मुख्यमंत्री बन नहीं सकते। उन्होंने दावा किया बिहार में राजग की सरकार है और रहेगी। बिहार की जनता का विश्वास और आशीर्वाद राजग के साथ है और आगे भी रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static