"अपना अस्तित्व बचाने के लिए कब तक नरबलि लेती रहेगी डबल इंजन की सरकार", तेजस्वी यादव का नीतीश सरकार पर कटाक्ष
Wednesday, Sep 11, 2024-12:11 PM (IST)
पटना: बिहार में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर एक बार फिर पूर्व डिप्टी सीएम और राजद नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट शेयर कर बिहार में रोजाना हो रही हत्याओं पर बिहार सरकार की चुप्पी को लेकर जबरदस्त कटाक्ष किया है।
"मुख्यमंत्री अपराध और बदहाल विधि व्यवस्था को लेकर बिल्कुल ही बेखबर और बेफिक्र"
दरअसल, RJD नेता तेजस्वी यादव ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "हाल के दिनों में सत्ता संरक्षित व संपोषित अपराधियों द्वारा अनेक नेताओं सहित सैकड़ों लोगों की निर्मम हत्या की गयी है तथा तीन सांसदों को 'धमकी’ मिली है। मुख्यमंत्री अपराध और बदहाल विधि व्यवस्था को लेकर बिल्कुल ही बेखबर और बेफिक्र है। अपराधियों के तांडव पर सरकार और NDA के नेताओं की चुप्पी उनके द्वारा गुंडों/बदमाशों को दिए जा रहे संरक्षण का प्रत्यक्ष प्रमाण है। बिहार की डबल इंजन सरकार अपना अस्तित्व बचाए रखने के लिए आख़िर और कितनी नरबलि लेती रहेगी?"
बता दें कि तेजस्वी यादव 10 सितंबर से कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम कर रहे हैं। कार्यक्रम का आज दूसरा दिन है। नेता विपक्ष आज भी समस्तीपुर में ही रहेंगे। जहां अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों के आरजेडी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिलेंगे। इसके बाद शाम को वह दरभंगा के लिए रवाना हो जाएंगे।