VIDEO: PM मोदी के कोर तेली वोटर पर तेजस्वी यादव की नजर, बोले- ‘आप एक कदम चलेंगे तो मैं 16 कदम चलने को तैयार हूं’

Monday, Feb 10, 2025-03:53 PM (IST)

पटना: चुनावी साल में तेजस्वी यादव समाज के हर वर्ग को आरजेडी के पाले में लाने की भरपूर कोशिश कर रहे हैं। इसी सिलसिले में तेजस्वी यादव ने पटना के मिलर स्कूल मैदान में तेली हुंकार रैली को संबोधित किया। तेजस्वी यादव की नजर बिहार के 37 लाख तेली वोटरों पर है। जाति गणना के मुताबिक बिहार में तेली समाज की आबादी 3 फीसदी है। वैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से तेली समाज बीजेपी को वोट करता रहा है, लेकिन तेजस्वी यादव बीजेपी के इस कोर वोट बैंक पर तेजस्वी यादव की पैनी नजर है। रणविजय साहू ने तेली समाज को आरजेडी के तरफ मोड़ने की कोशिश की है। इस रैली में तेजस्वी यादव ने तेली समाज के लिए लालू यादव के किए काम की भी याद दिलाई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static