VIDEO" चिराग पासवान को अचानक क्यों चुनौती देने लगे हैं तेजस्वी यादव,बोले- ‘चिराग में दम है तो वे सामान्य सीट से चुनाव लड़कर दिखाएं’

Saturday, Feb 01, 2025-03:57 PM (IST)

पटनाः चुनावी साल में एक बार फिर तेजस्वी यादव ने केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान पर तंज कसा है। तेजस्वी यादव ने कहा कि चिराग पासवान पहले कहते थे कि अनुसूचित जाति के अमीर लोगों को आरक्षण का फायदा नहीं लेना चाहिए लेकिन चिराग पासवान और उनके परिवार के लोग एससी के लिए सुरक्षित सीटों पर ही चुनाव लड़ते हैं। तेजस्वी यादव ने कहा कि चिराग पासवान को सामान्य सीट से चुनाव लड़ना चाहिए। तेजस्वी ने कहा कि चिराग पासवान को पटना या भागलपुर से लड़ना चाहिए। तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी के बड़े नेताओं ने बाबा साहेब का अपमान किया लेकिन चिराग पासवान सत्ता में बैठकर चुपचाप तमाशा देखते रहे। उन्होंने कहा कि दिवंगत रामविलास पासवान की तस्वीरों को तोड़ा गया लेकिन तब भी चिराग चुप रहे...


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static