"पटना में हुई ऐतिहासिक बैठक", विपक्षी एकता की बैठक के बाद बोले तेजस्वी यादव- नाराज नहीं हैं दिल्ली के CM
Saturday, Jun 24, 2023-02:06 PM (IST)

पटना(अभिषेक कुमार सिंह): बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार को हुई विपक्षी पार्टियों की बैठक के बाद आज ( 24 जून) डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) दिल्ली के लिए रवाना हुए। दिल्ली से तेजस्वी का विदेश दौरा है। वहीं, पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान तेजस्वी ने कहा कि कल ऐतिहासिक बैठक हुई हैं। बिहार की धरती ज्ञान की धरती है, यह धरती लोकतंत्र की जननी है और यहां से शुरू हुए बड़े-बड़े आंदोलन के जरिए बहुत बड़ा परिवर्तन हुआ हैं।
यह भी पढ़ेंः- चिराग पासवान ने विपक्षी दलों से कहा- नीतीश कुमार से पूछे कि बिहार अभी तक पिछड़े राज्यों की श्रेणी में क्यों?
"इस बार का लोकसभा का चुनाव नेता नहीं जनता का चुनाव"
तेजस्वी ने कहा कि बिहार की धरती से ही इमरजेंसी के खिलाफ जेपी ने जो मूवमेंट किया था उससे बड़ा असर हुआ था। उन्होंने कहा कि, पटना में इतनी बड़ी बैठक हुई। बैठक में कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक विपक्ष के सभी बड़े नेताओं ने एकमत होकर भाजपा के खिलाफ आने की बात कही हैं। उन्होंने कहा कि यहां कोई भी अपने हित की बात नहीं कर रहा है, बल्कि जनता की मांग पर हम लोग एकजुट हुए हैं। अब देश की जनता मोदी जी पर बात नहीं करना चाहती हैं। लेकिन इस बार का लोकसभा का चुनाव नेता नहीं जनता का चुनाव है। यह कोई विशेष व्यक्ति का चुनाव नहीं है। इस बार देशवासी के मुद्दे पर चुनाव होगा।
यह भी पढ़ेंः- विपक्षी की बैठक में कांग्रेस सहित सभी दलों ने की केन्द्र के अध्यादेश की निंदाः दीपांकर भट्टाचार्य
"नाराज नहीं हैं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल"
विपक्षी बैठक के बाद ही अरविंद केजरीवाल नाराज नजर आ रहे हैं, उनको कैसे मनाया जाएगा। इसके जवाब में तेजस्वी ने कहा कि कहीं कोई नाराजगी नहीं है। सारी बातें हो चुकी है, किसी को कुछ कहना नहीं है, बहुत ही अच्छी मीटिंग हुई है। इसकी अगली बैठक शिमला में होगी। उसके बाद कैसे क्या रणनीति बनेगी उस पर प्रोग्राम बनेगा। शिमला की बैठक में डिटेल बातें होंगी और उसके बाद सारी बातें सामने आएंगी। बता दें कि विपक्ष के 15 राजनीतिक दलों के नेताओं ने वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए साझा रणनीति तय करने के लिए शुक्रवार को मैराथन बैठक की, जिसमें यह फैसला किया गया कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ एकजुट होकर लड़ेंगे।