VIDEO: प्लेन खरीदने को लेकर BJP पर जमकर बरसे Tejashwi, कहा- पता कीजिए CM योगी कोलकाता कैसे गए ?
Saturday, Dec 31, 2022-12:02 PM (IST)
पटनाः कोलकाता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की अध्यक्षता में चली नमामि गंगे प्रोजेक्ट (Namami Gange Project) की बैठक से शामिल होने के बाद उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव शुक्रवार देर शाम वापस पटना लौटे। इस दौरान उन्होंने जेट विमान खरीदने की बात को लेकर भाजपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा- पता कीजिए CM योगी (CMYogi) कोलकाता (Kolkata) कैसे गए। इसके अलावा तेजस्वी ने बिहारवासियों को नए साल 2023 की शुभकामनाएं दी और कहा कि नए साल में लोगों को रोजगार की सौगात देंगे।