बिहार को विशेष दर्जे की मांग को लेकर तेजस्वी का JDU पर हमला, शेल्टर होम की घटना को बताया दुर्भाग्यपूर्ण
Thursday, Feb 03, 2022-04:38 PM (IST)

पटनाः बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर बिहार की राजनीति गरमाई हुई है। इसे लेकर जदयू लगातार केंद्र सरकार से मांग कर रही है तो वहीं भाजपा जदयू की इस मांग को खारिज करने में लगी हुई है। इस बीच राजद नेता तेजस्वी ने इस मांग को लेकर जदयू पर हमला बोला है।
दरअसल, लंबे समय बाद गुरुवार को दिल्ली से पटना पहुंचे तेजस्वी यादव ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की मांग उनकी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) द्वारा शुरू से ही रही हैं। जब राबड़ी देवी बिहार की मुख्यमंत्री थी तब से पार्टी विशेष राज्य के दर्जे की मांग कर रही है। प्रतिपक्ष के नेता ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार पर तंज कसते हुए कहा, ‘‘अब ये लोग किससे विशेष राज्य का दर्जा मांग रहे हैं। सवाल यह उठता है कि विशेष राज्य का दर्जा देगा कौन। पहले यह बताना चाहिए की यह देने वाला कौन है। उन्होंने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति दर्जा नहीं देंगे। खुद सरकार में भागीदार हैं, किससे मांग कर रहे हैं।''
वहीं, पटना के बालिका गृह कांड पर तेजस्वी यादव ने कहा की यह घटना काफी निंदनीय है। इस मामले को पार्टी देखेगी। पूर्व में हुए मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि पहले के तोंदवाले, मूंछवाले आरोपी अबतक पकड़े नहीं गए। उन्होंने कहा कि आखिर ये लोग कौन हैं। इन सभी लोगों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का संरक्षण प्राप्त है।