कल नीतीश सरकार के खिलाफ रिपोर्ट कार्ड जारी करेंगे तेजस्वी, लालू और तेजप्रताप भी हो सकते हैं शामिल

Saturday, Jun 04, 2022-03:06 PM (IST)

पटनाः नीतीश सरकार के खिलाफ राष्ट्रीय जनता दल (राजद) कल यानि 5 जून को रिपोर्ट कार्ड जारी करेगा। इस रिपोर्ट कार्ड के माध्यम से नीतीश सरकार की नाकामियों को उजागर किया जाएगा। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को अपनी पार्टी के नेताओं के साथ बैठक की और इस मुद्दे पर चर्चा की।

दरअसल, रविवार को पटना के ज्ञान भवन में महागठबंधन के सम्मेलन में मुख्य विपक्षी दल आरजेडी, अपने सहयोगियों जैसे सीपीआई (माले), सीपीआई और सीपीएम के साथ बिहार सरकार पर एक रिपोर्ट कार्ड पेश करेगा। महागठबंधन की तरफ से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इस रिपोर्ट कार्ड को जारी करेंगे। इस कार्यक्रम में तेजस्वी के साथ-साथ राजद अध्यक्ष लालू यादव और उनके बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने शामिल होने की उम्मीद भी जताई जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static