तेजस्वी ने महंगाई को लेकर डबल इंजन सरकार को घेरा, मीडिया से पूछा- कोई एक सब्जी बताइए जो 45 रुपए किलो से कम हो?

Tuesday, Jul 09, 2024-10:39 AM (IST)

पटना: बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने देश में महंगाई को लेकर केंद्र और बिहार की डबल इंजन सरकार पर जमकर हल्ला बोला। मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए तेजस्वी ने पूछा कि कोई एक सब्जी का नाम बताइए जो 45 रुपए किलो से कम हो?

तेजस्वी यादव ने कहा कि आलू, प्याज, टमाटर, भिंडी, हरी मिर्च, गोभी, अदरक, शिमला मिर्च, तुरई, बैंगन, लौकी, धनिया, लहसुन इत्यादि के भाव आसमान छू रहे है। सब्जियों और खाद्य पदार्थों जैसे दाल,चावल, नमक,तेल,घी इत्यादि की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी ने आम आदमी की रसोई का पूरा बजट ही बिगाड़ दिया है। गरीब आदमी का जीना मुहाल हो गया है। लोगों की थाली से हरी सब्जी गायब हो गई है।

राजद नेता आगे कहा कि पटना में आलू ही 45-50 ₹ किलो बिक रहा है। सरकार के कर्ता-धर्ता महंगाई पर बोलने के लिए तैयार ही नहीं है? जनता महंगाई की चक्की में पीस रही है फिर किस बात की डबल इंजन सरकार?सरकार प्रायोजित इस महंगाई से ना तो किसानों को फायदा होता है और ना ही आम आदमी को। सरकार द्वारा बिचौलियों को फायदा पहुँचाने के लिए खाद्य पदार्थों की कीमतों में वृद्धि की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static