आंदोलनरत शिक्षक अभ्यर्थियों के धरने में शामिल हुए तेजस्वी, CM नीतीश पर साधा निशाना

1/21/2021 10:12:04 AM

पटनाः बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव बुधवार की देर शाम पटना में आंदोलनरत शिक्षक अभ्यर्थियों के धरने में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा।

तेजस्वी ने सीएम नीतीश पर आरोप लगाया कि इतनी ठंड में आंदोलनरत शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज करवाया गया और उनके पंडाल को उखड़वा दिया गया। तेजस्वी ने कहा कि उच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद 94,000 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र क्यों नहीं दिया जा रहा। उन्होंने कहा, ‘‘मैं सदा बेरोजगारों, छात्रों, शिक्षकों, नौजवानों और किसानों के समर्थन में हूं और रहूंगा। विपक्ष में रहते हुए भी बेरोजगार साथियों को नौकरी दिलाने के लिए प्रतिबद्ध हूं।'' 

बता दें कि मंगलवार रात को गर्दनीबाग में शिक्षक बहाली की मांग कर रहे टीईटी पास अभ्यर्थियों को पुलिस ने बलपूर्वक खाली करा दिया था। इसके बाद शिक्षक अभ्यर्थियों ने 10 सर्कुलर रोड राबड़ी आवास पहुंचकर तेजस्वी यादव से मुलाकात की थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramanjot

Related News

static