Tejashwi ने पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह के निधन पर जताया दुख, कहा- वो गलत-सही को कहने से नहीं चुकते थे
Monday, Jul 04, 2022-12:49 PM (IST)

पटनाः राजद नेता तेजस्वी यादव ने बिहार के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह के निधन पर दुख व्यक्त किया है। तेजस्वी यादव ने कहा कि पूर्व मंत्री समाजवादी नेता नरेंद्र सिंह जी के निधन की खबर से अत्यंत दुःखी हूं।
तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा कि मुझे हमेशा उनका स्नेह और आशीर्वाद मिलता रहा। वो गलत-सही को कहने से नहीं चुकते थे। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति दें। भावभीनी विनम्र श्रद्धांजलि!
पूर्व मंत्री समाजवादी नेता श्री नरेंद्र सिंह जी के निधन की खबर से अत्यंत दुःखी हूँ। मुझे हमेशा उनका स्नेह और आशीर्वाद मिलता रहा। वो गलत-सही को कहने से नहीं चुकते थे।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) July 4, 2022
ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति दें। भावभीनी विनम्र श्रद्धांजलि! https://t.co/f6a6x4Xoik
वहीं इससे पहले राजद नेता ने ट्वीट कर लिखा था कि वरिष्ठ समाजवादी नेता, पूर्व मंत्री और आपातकाल में पिता जी के संघर्षों के साथी आदरणीय नरेंद्र सिंह जी की लंबे समय से सेहत ठीक नहीं है। आज अस्पताल जाकर उनका कुशलक्षेम जाना। ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। इसके साथ ही उन्होंने अस्पताल की तस्वीरों को भी साझा किया था।