Tejashwi ने पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह के निधन पर जताया दुख, कहा- वो गलत-सही को कहने से नहीं चुकते थे

Monday, Jul 04, 2022-12:49 PM (IST)

 

पटनाः राजद नेता तेजस्वी यादव ने बिहार के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह के निधन पर दुख व्यक्त किया है। तेजस्वी यादव ने कहा कि पूर्व मंत्री समाजवादी नेता नरेंद्र सिंह जी के निधन की खबर से अत्यंत दुःखी हूं।

तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा कि मुझे हमेशा उनका स्नेह और आशीर्वाद मिलता रहा। वो गलत-सही को कहने से नहीं चुकते थे। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति दें। भावभीनी विनम्र श्रद्धांजलि!


वहीं इससे पहले राजद नेता ने ट्वीट कर लिखा था कि वरिष्ठ समाजवादी नेता, पूर्व मंत्री और आपातकाल में पिता जी के संघर्षों के साथी आदरणीय नरेंद्र सिंह जी की लंबे समय से सेहत ठीक नहीं है। आज अस्पताल जाकर उनका कुशलक्षेम जाना। ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। इसके साथ ही उन्होंने अस्पताल की तस्वीरों को भी साझा किया था।
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static