विधायकों की पिटाई मामले में तेजस्वी ने की कार्रवाई की मांग, स्पीकर को भेजी मारपीट की सीडी

4/6/2021 11:02:59 AM

पटनाः बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने विधानसभा में बजट सत्र के दौरान विपक्षी सदस्यों की पिटाई की घटना को जालियांवालाबाग कांड से तुलना करते हुए इसमें दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की। साथ ही इससे संबंधित सीडी साक्ष्य के तौर पर विधानसभा अध्यक्ष को भेजी है।

तेजस्वी यादव ने विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा को पत्र भेजकर 23 मार्च को बजट सत्र के दौरान विपक्षी सदस्यों के साथ मारपीट करने वाले दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है। साथ ही साक्ष्य के तौर पर सीडी भी भेजी है, जिसमें मारपीट किए जाने का प्रमाण भी है। उन्होंने आरोप लगाया है कि विपक्षी सदस्यों की पिटाई मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इशारे पर हुई है, जिसमें कई गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

पत्र में कहा गया है कि विपक्ष के सदस्य के साथ जो व्यवहार किया गया उसे सामान्य नहीं माना जा सकता है। विपक्ष के निहत्थे विधायक शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन सरकार के इशारे पर पुलिस ने जो किया वह इस नए कानून के खतरे की झांकी भर है। सदन के अंदर कि इस घटना ने विधानसभा की मर्यादा को तार-तार कर दिया है। यह विपक्ष पर नहीं बल्कि पूरे लोकतंत्र पर हमला है। जनता के विश्वास पर हमला है।

राजद नेता ने कहा कि सदन में ऐसी घटना कहीं कभी नहीं हुई। पुलिस अराजक गुंडे की तरह उठापटक कर रही थी। जिस पुलिस को जनप्रतिनिधियों की हिफाजत करनी थी वही उन्हें पैरों से रौंद रही थी। ऐसे अधिकारियों को तत्काल बर्खास्त करना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static