सुशील मोदी का पलटवार- मधुबनी कांड के बहाने जातीय द्वेष की राजनीति को भड़काना चाहता है RJD

Thursday, Apr 08, 2021-10:14 AM (IST)

पटनाः बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं सांसद सुशील कुमार मोदी ने मधुबनी हत्याकांड को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के आरोपों पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) इस कांड के बहाने जातीय द्वेष की राजनीति को भड़काना चाहता है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने बुधवार को ट्वीट किया कि मधुबनी में पुरानी रंजिश के कारण हुई हत्याओं के बाद पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई की। 11 अभियुक्त पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं। अब मुख्य अभियुक्त भी पकड़ा जा चुका है। मुख्यमंत्री ने दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की बात कही।

वहीं, दूसरी ओर राजद के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव इस हत्याकांड के बहाने जातीय द्वेष की राजनीति को हवा देने पर तुले हैं। राजद को लगता है कि जातीयता को हवा दिए बिना उसका अस्तित्व नहीं बचेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static