Fodder Scam: लालू की जमानत के खिलाफ CBI ने किया SC का रुख, तेजस्वी बोले- चुनाव तक ऐसा होता रहेगा

Friday, Aug 18, 2023-05:35 PM (IST)

पटना(अभिषेक कुमार सिंह): चारा घोटाला मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव की जमानत के खिलाफ सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है और याचिका भी दायर किया है। वहीं, इस मामले पर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि चुनाव तक लालू यादव की जमानत रद्द करने का प्रयास तो चलता ही रहेगा। उन लोगों को सबसे अधिक भय बिहार से लग रहा हैं। लेकिन, उसका कोई मतलब है क्या? उन्होंने कहा कि कोर्ट की बात है तो कोर्ट में हम लोग अपना पक्ष रखेंगे।

'हम लड़ेंगे और जीतेंगे'
तेजस्वी यादव ने कहा कि कुछ न कुछ तो चुनाव तक ये लोग करेगा ही करेगा। इसलिए हम लोग पहले से ही तैयार हैं। कोई भी उनसे डरने वाला नहीं है। हम लड़ेंगे और जीतेंगे। अररिया में पत्रकार की हत्या होने को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि हम लोगों को दुख है इस बात का। नीतीश कुमार जी ने खुद इस मामले को लेकर बड़े अधिकारियों को अलर्ट किया है और एक्शन लेने को कहा हैं। इसके साथ ही बिहार में बीजेपी की तरफ से जंगलराज पार्ट 2 कहे जाने को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी ने बिहार को जितना बदनाम किया है शायद ही और किसी ने किया होगा। लेकिन उनका यह सब एजेंडा इस बार चलने वाला नहीं है। इसलिए कौन क्या कहता है, हम लोग ध्यान नहीं देते हैं। वैसे भी दिल्ली से अधिक क्राइम रिपोर्ट कहां का है, पहले उनको यह बताना चाहिए।

'दिल्ली में सबसे ज्यादा क्राइम '
डिप्टी सीएम ने कहा कि हत्या, किडनैपिंग, लूट का मामला बिहार से कहीं अधिक दिल्ली में हैं, वहां के बारे में ये लोग कभी कुछ नहीं बोलते। दिल्ली में तो ये सब होम मिनिस्टर के अंदर आता है और वहां क्राइम सबसे ज्यादा है। लेकिन, उनका यही काम है बिहार को बदनाम करना। क्राइम के रिकॉर्ड में दिल्ली से कम क्राइम है बिहार में।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static