चुनाव से पहले लालू परिवार में सियासी घमासान, तेज प्रताप ने छोटे भाई तेजस्वी को किया अनफॉलो

Sunday, Oct 12, 2025-02:23 PM (IST)

Tej Pratap Yadav: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले, RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटों के बीच तनाव सतह पर आ गया, जब बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव को X पर अनफॉलो कर दिया। उन्होंने पहले अपनी बड़ी बहनों मीसा यादव और हेमा यादव को अनफॉलो किया था, और अब केवल पाँच अकाउंट्स को फॉलो करते हैं, जिनमें परिवार के केवल तीन सदस्य शामिल हैं: उनके पिता लालू प्रसाद यादव, उनकी मां राबड़ी देवी और उनकी बहन राज लक्ष्मी यादव। 

खुद महुआ से चुनाव लड़ेंगे तेज प्रताप
तेज प्रताप यादव, नवगठित जनशक्ति पार्टी जनता दल (JJD) के नेता, तेज प्रताप यादव ने घोषणा की है कि उनकी पार्टी आगामी बिहार विधानसभा चुनावों के लिए 13 अक्टूबर को अपने उम्मीदवारों की सूची जारी करेगी। यह घोषणा बिहार के राजनीतिक परिदृश्य में एक महत्वपूर्ण घटना मानी जा रही है। तेज प्रताप यादव स्वयं महुआ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे, वही सीट जो उन्होंने 2015 के चुनावों में राजद के सदस्य रहते हुए जीती थी। जब उनसे पूछा गया कि क्या वह अन्य दलों से बात कर रहे हैं, तो उन्होंने कहा, "हर कोई मुझसे मिलने आ रहा है।" 

तेज प्रताप को लालू परिवार से किया गया था निष्कासित
तेज प्रताप यादव को उनके एक फेसबुक पोस्ट पर विवाद छिड़ने के बाद नैतिक और सामाजिक मूल्यों के गंभीर उल्लंघन के लिए पार्टी और यादव परिवार से निष्कासित कर दिया गया था, जिसमें उन्होंने एक महिला के साथ लंबे समय से संबंध होने का दावा किया था। इससे इंटरनेट पर उनके वैवाहिक विवाद की याद आ गई, जो कुछ साल पहले सुर्खियों में रहा था। तेज प्रताप ने दावा किया था कि उनका अकाउंट हैक हो गया था। राजद से निष्कासन के बाद, तेज प्रताप यादव ने जेजेडी की स्थापना की। वर्तमान में, महुआ निर्वाचन क्षेत्र, जहाँ से तेज प्रताप चुनाव लड़ने वाले हैं, राजद नेता मुकेश कुमार रौशन के पास है।

बिहार विधानसभा चुनाव का पहला चरण 6 नवंबर को और दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा। मतगणना 14 नवंबर को होगी। यह आगामी चुनावी मुकाबला भाजपा और जनता दल (यूनाइटेड) (जेडी(यू)) के नेतृत्व वाले एनडीए और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाले इंडिया ब्लॉक के बीच होगा। इंडिया ब्लॉक एनडीए का नेतृत्व कर रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सत्ता से बेदखल करना चाहता है। हालांकि, जेजेडी न केवल बिहार चुनावी लड़ाई में एक नया खिलाड़ी है, बल्कि प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने भी राज्य की सभी 243 सीटों पर दावा ठोक दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static