Bihar Assembly Election: तेजप्रताप यादव ने हसनपुर सीट से दाखिल किया नामांकन
Tuesday, Oct 13, 2020-04:24 PM (IST)

पटनाः राजद प्रमुख लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने आज हसनपुर सीट के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है। इस मौके पर उनके साथ भाई तेजस्वी यादव, जगदानंद सिंह, अब्दुल बारी सद्दिकी मौजूद रहे।
नामांकन करने पहुंचे तेजप्रताप यादव ने कहा कि तेज रफ्तार के साथ इस बार तेजस्वी की सरकार बनेगी। वहीं तेजस्वी यादव अपने भाई के नामांकन के बाद रोसड़ा से ही चुनावी अभियान की शुरूआत करेंगे। इस बार तेजप्रताप यादव ने विधानसभा सीट के रूप में अपने लिए महुआ नहीं, हसनपुर को चुना है।
बता दें कि तेज प्रताप यादव के छोटे भाई तेजस्वी यादव राघोपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। तेजस्वी यादव वर्तमान में बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भी हैं।