एक बार फिर "Tej Pratap" ने सरकारी बैठक से बनाई दूरी, CM नीतीश के साथ वाली कुर्सी रही "खाली"

Friday, Jun 02, 2023-04:54 PM (IST)

 

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा आयोजित वृक्षारोपण अभियान की तैयारी हेतु समीक्षात्मक बैठक की। इस दौरान बैठक में मुख्यमंत्री की एक तरफ तो वित्त मंत्री विजय चौधरी बैठे थे, वहीं दूसरी तरफ की कुर्सी खाली रही। उस कुर्सी पर पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री तेजप्रताप यादव को बैठना था लेकिन वो अनुपस्थित रहे।

PunjabKesari

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 1 अणे मार्ग स्थित 'संकल्प' में पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की समीक्षा की और वृक्षारोपण अभियान की तैयारियों की विस्तृत जानकारी ली। बैठक में पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के प्रधान सचिव अरविंद कुमार चौधरी ने पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के कार्यों की अद्यतन स्थिति की जानकारी दी।

बता दें कि सीएम नीतीश ने जलवायु परिवर्तन विभाग से जुड़े अभियान की तैयारी को लेकर समीक्षा की, लेकिन बैठक में विभाग के मंत्री ही मौजूद नहीं थे। इससे पहले विधानसभा में भी प्रश्नकाल या अन्य वाद-विवाद के दौरान तेजप्रताप मौजूद नहीं थे। उस समय भी विपक्ष ने सरकार पर कई तरह के सवाल उठाए थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static