जगदानंद पर दिए बयान का बेटे ने दिया जवाब, कहा- तेजप्रताप के बयान का बिहार में कोई महत्व नहीं

Sunday, Feb 28, 2021-03:46 PM (IST)

 

कैमूरः राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के पुत्र सुधाकर सिंह ने कहा कि तेजप्रताप के किसी भी बयान का कोई मतलब ना तो पार्टी के लोगों के लिए है और ना ही बिहार के लोगों के लिए है।

दरअसल तेजप्रताप द्वारा राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को कहा गया था कि हमारे पिता की बीमारी की वजह यही है और ये पार्टी को कमजोर कर रहे हैं जिसके जवाब में राजद विधायक सुधाकर सिंह ने बताया तेज प्रताप जी के बयान से पार्टी का कोई नेता कोई कार्यकर्ता कोई मतदाता सहमत नहीं है। तेजप्रताप जी के बयान का बिहार में कोई महत्व नहीं देता और ना ही कोई समर्थन करता है। उनका एक अलाप है इंसान एक अलाप करता है, लेकिन लोकतंत्र एक अलाप से नहीं चलता है।

वहीं महंगाई के मुद्दे पर सुधाकर सिंह ने बताया कि बिहार में डबल इंजन की जो सरकार है, यह दोनों लुटेरी है। डीजल और पेट्रोल पर जितना उसका बुनियादी मूल्य है, उससे दोगुना टैक्स वसूल रहे हैं। यह जो दोनों सरकारें हैं, वह देश को दोनों हाथों से लूटने में लगे हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static