तेजप्रताप की पत्नी ने की गुजारा-भत्ता की राशि बढ़ाने की मांग, पटना HC में दायर की अपील

Friday, May 13, 2022-06:13 PM (IST)

पटनाः राजद अध्यक्ष लालू यादव की बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय ने गुजारा-भत्ता की राशि बढ़ाने की मांग को लेकर पटना हाईकोर्ट में अपील दायर की है।

दरअसल, तेजप्रताप यादव की तरफ से ऐश्वर्या राय को हर महीने भरण-पोषण के लिए 23 हजार रुपए दिए जाते हैं। इस संबंध में तेजप्रताप के वकील जगन्नाथ सिंह ने बताया कि घरेलू हिंसा को लेकर ऐश्वर्या राय के विरुद्ध पारित आदेश और भरण पोषण से जुड़े मामले में राशि को बढ़ाने को लेकर पटना हाईकोर्ट में अपील दायर की गई है। जस्टिस आशुतोष कुमार की खंडपीठ ने ऐश्वर्या राय की अपील पर सुनवाई की।। ऐश्वर्या राय की अपील पर जस्टिस आशुतोष कुमार की खंडपीठ ने सुनवाई की।

वकील जगन्नाथ सिंह ने बताया कि सुनवाई के दौरान तेजप्रताप यादव की तरफ से वे कोर्ट में उपस्थित हुए और नोटिस को स्वीकार किया। अब 23 जून को तेजप्रताप की तरफ से कोर्ट में जवाब दायर किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static