इफ्तार पार्टी के बाद तेजप्रताप का बड़ा बयान- बिहार में खेला होगा, नीतीश कुमार से हुई है सीक्रेट बात

4/23/2022 12:23:18 PM

पटनाः बिहार की राजनीति के लिए कल का दिन सुपर शुक्रवार साबित हुआ। मौका राजद के इफ्तार पार्टी का था। पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा दिए गए इफ्तार पार्टी में सीएम नीतीश कुमार के शामिल होने पर सियासत शुरू हो गई है।

दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 5 साल बाद राबड़ी आवास पहुंचे थे। इफ्तार पार्टी के बाद लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने सरकार बनाने का दावा किया। उन्होंने कहा है कि सरकार बन रही है, नीतीश कुमार से सीक्रेट बातचीत हो चुकी है, बिहार में खेला होगा। नीतीश चाचा के लिए 4 साल पुराने नो एंट्री का बोर्ड अब हट चुका है।

वहीं मीसा भारती ने कहा कि राजद की शुरू से इफ्तार पार्टी की रवायत रही है। इस बार नीतीश कुमार आए सभी पार्टियों के लोग आए इसको राजनीति से जोड़ कर नहीं देखा जाना चाहिए। इफ्तार पार्टी के बाद तेजप्रताप यादव के बयान ने राजनीति में खलबली मचा दी है। हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के प्रधान महासचिव दानिश रिजवान ने कहा है कि इफ्तार पार्टी में मुख्यमंत्री के जाने का कोई राजनीतिक मतलब नहीं है ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static