पटना में अवस्थित तीन पार्क का तेजप्रताप ने किया उद्घाटन... पीपल, आम और नीम का पौधा भी लगाया

Thursday, Aug 03, 2023-04:31 PM (IST)

पटना: पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्त्तन विभाग के अंतर्गत निर्मित राजेद्रनगर, पटना में अवस्थित तीन पार्क 1 राजेंद्रनगर 8C पार्क, मैक डोवेल गोलम्बर पार्क-2, एवं मैक डोवेल गोलम्बर पार्क-3 का उद्घाटन मंत्री, तेज प्रताप यादव के कर कमलों द्वारा किया गया। साथ ही उनके द्वारा तीनों पार्कों में क्रमश: पीपल, आम और नीम का पौधा भी लगाया गया।

PunjabKesari

उक्त अवसर पर DFO पार्क प्रमंडल पटना, शशिकांत कुमार के साथ अन्य पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। राज्य भर में हरित आवरण बढ़ाने और पटना तथा राज्य के अन्य शहरों में पार्क के निर्माण हेतु निरंतर विभाग कार्यरत है। विदित हो कि वर्ष 2014 में पटना शहर में पार्कों का उन्नयन एवं रख-रखाव का कार्य पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, बिहार के माध्यम से करवाने का नीतिगत निर्णय लिया गया है। इस निर्णय के आलोक में पटना के पार्कों को नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग को हस्तांतरित किया गया है, जिसमें “राजेन्द्र नगर 8C पार्क” के विकास कार्य हेतु कुल 53,96,389/- रुपए मात्र की स्वीकृति, “मैकडॉवेल गोलम्बर पार्क भाग-2 पार्क” के विकास कार्य हेतु कुल 94,65,782/- रुपए मात्र की स्वीकृति और “मैकडॉवेल गोलम्बर पार्क भाग-3 पार्क” के विकास कार्य हेतु कुल 95,61,249/- रुपए मात्र की स्वीकृति प्रदान की गई थी।

इन सभी तीनों पार्कों के विकास कार्य को पूर्ण कर लिया गया था, जिसका लोकार्पण किया गया, इन तीनों पार्कों के उन्नयन कार्य हेतु मिट्टी भराई का कार्य, लैण्डस्केपिंग का कार्य, बड़े एवं छोटे फूल वाले पौधों का रोपण का कार्य, पेयजल की व्यवस्था, शौचालय का निर्माण, वाकिंग ट्रैक, स्टोर रूम का निर्माण, जल निकास का कार्य, डीप टियूबबेल का कार्य, लोहे की ग्रिल एवं चारदीवारी का नवीनीकरण और प्रवेश गेट का निर्माण, दर्शकों को बैठने हेतु बेंच की व्यवस्था, केबलिंग कार्य के साथ उच्च प्रकाश की समुचित व्यवस्था, कचरे के निष्पादन हेतु डस्टबीन की व्यवस्था, उद्यान उपकरण की व्यवस्था, वर्मी कम्पोस्ट यूनिट का निर्माण एवं अन्य कार्य शामिल है।

PunjabKesari

पटना पार्क प्रमंडल, पटना द्वारा इन तीनों पार्कों का समुचित रख-रखाव किया जा रहा है। ये पार्क लोगों के अच्छे स्वास्थ्य के साथ स्वच्छ पर्यावरण देगा, जो लोगों को पर्यावरण के साथ जुड़ने में मदद करेगा। ये सभी पार्क विशेष रूप से आकर्षण का केन्द्र हैं, जिससे इसके आसपास के लोग खासकर बच्चे और वृद्ध लाभान्वित होंगे। उक्त अवसर पर मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा कि राज्य में हरित आवरण बढ़ाने हेतु निरंतर कार्य किया जा रहा है, जिसके लिए इस वर्ष चार करोड़ पौधारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसे ससमय पूरा किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि इस तरह के और पार्कों का निर्माण किया जा रहा है, जिसका लोकार्पण शीघ्र किया जाना प्रस्तावित है। उन्होंने सभी से अपील भी किया कि ये सभी पार्क आम जनों के लिए है, जिसे सुरक्षित रखना सभी की जिम्मेवारी है। साथ ही सभी से पेड़ लगाने और उसके देखभाल करने का भी अनुरोध किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static