तेजप्रताप ने मथुरा में केक काटकर मनाया पिता का जन्मदिन, लालू यादव के स्वास्थ्य के लिए की पूजा अर्चना

Sunday, Jun 11, 2023-05:47 PM (IST)

मथुरा/पटनाः आज राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) 76 साल के हो गए है। लालू प्रसाद यादव का जन्मदिन हर कोई अलग-अलग अंदाज में मना रहा है। वहीं, लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने उन्हें वीडियो कॉलिंग के माध्यम से जन्मदिन की बधाई दी। साथ ही मथुरा के बरसाना स्थित राधारानी मंदिर में तेज प्रताप ने केक काट कर लालू प्रसाद यादव का जन्मदिन मनाया।

PunjabKesari

तेज प्रताप ने वीडियो कॉलिंग के माध्यम से दी पिता को बधाई
बता दें कि लालू प्रसाद यादव ने अपने परिवार वालों के साथ 10 सर्कुलर रोड में केक काटकर जन्मदिन मनाया। इस मौके पर तेज प्रताप यादव को छोड़कर परिवार के सभी सदस्य मौजूद थे। तेज प्रताप यादव ने वीडियो कॉलिंग के माध्यम से अपने पिता को जन्मदिन की बधाई दी। साथ ही मथुरा के बरसाना स्थित राधारानी मंदिर में तेज प्रताप ने केक काट कर लालू प्रसाद यादव का जन्मदिन मनाया और उनके स्वास्थ्य लाभ के लिए पूजा अर्चना की। तेज प्रताप यादव ने लिखा- आज अपने पिता जी लालू प्रसाद यादव के 76वे जन्मदिन के अवसर पर उनको वीडियो कॉल के माध्यम से जन्मदिन की शुभकामना दी।

PunjabKesari

वहीं हाजीपुर में भी लालू प्रसाद यादव का जन्मदिन अनोखे तरीके से मनाया गया, जिसकी तस्वीर देखने को मिली है। तस्वीर में आरजेडी नेता और समर्थक बुलडोजर पर लालू यादव की तस्वीर वाली पोस्टर लगाकर उनका जन्मदिन मनाते दिख रहे हैं। इस दौरान समर्थकों ने बुलडोजर पर चढ़कर लालू यादव का जन्मदिन मनाया और केक काटकर एक दूसरे को खिलाया। उन्होंने लालू यादव जिंदाबाद के नारे लगाए और उनको गरीबों का मसीहा बताते हुए लंबी उम्र के लिए प्रार्थना भी की। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static