सुपौलः स्नान करने के दौरान कोसी नदी में डूबकर किशोर की मौत, परिजनों में पसरा मातम

Wednesday, Jun 02, 2021-01:36 PM (IST)

सुपौलः बिहार में सुपौल जिले के रतनपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार को कोसी नदी में डूब जाने से एक किशोर की मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले के भपटियाही थाना क्षेत्र के झिलाडूमरी गांव निवासी प्रमोद कुमार (16) रतनपुरा थाना क्षेत्र के सात्तनपट्टी गांव स्थित अपने रिश्तेदार के यहां एक श्राद्धकर्म में शामिल होने आया हुआ था। मंगलवार को वह कुछ लड़कों के साथ कोसी नदी में स्नान करने गया था। स्नान करने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया, जिससे उसकी डूबकर मौत हो गई।

सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के सुपौल सदर अस्पताल भेज दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static