VIDEO: Lalan Singh का बड़ा ऐलान, Ladakh जाएगी JDU के 5 नेताओं की टीम, चीन के कब्जे वाले जमीन की जुटाएगी जानकारी
Tuesday, Sep 05, 2023-01:34 PM (IST)
पटना: जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने एक बड़ा ऐलान किया है कि, जदयू के पांच नेताओं का चयन कर उन्हें लद्दाख भेजा जाएगा ताकि चीन के द्वारा जो जमीन कब्जा किया गया है, उसकी जानकारी हासिल की जा सके। एक तरफ चीन देश के जमीन पर कब्जा करके रखा है, लेकिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा की सरकार चुप बैठी है। वहीं ललन सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जमकर तारीफ की और कहा कि उनके शासनकाल में बिहार में काफी विकास का काम हुआ है, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की सरकार आने से देश में समस्याएं बढ़ी हैं...कहीं कोई विकास नहीं दिख रहा है।