दोस्त निकला दगाबाज! घर से बुलाकर ले गया, फिर रास्ते में बदमाशों के साथ मिलकर शिक्षक को मार दी गोली; मचा हड़कंप
Monday, May 26, 2025-11:29 AM (IST)

Begusarai Crime News: बिहार के बेगूसराय से एक सनसनीखेज वारदात की खबर निकलकर सामने आ रही है। दरअसल यहां बेखौफ अपराधियों ने एक शिक्षक को गोली मार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना रविवार रात भगवानपुर थाना क्षेत्र के ताजपुर चौर की है। घायल शिक्षक की पहचान सुमन सौरभ के रूप में की गई है। वह कुछ समय पहले ही सरकारी शिक्षक के पद पर चयनित हुआ था। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सुमन सौरभ के दोस्त शाम को बहाने से उसे घर से बुला कर अपने साथ ले गए। जिसके बाद रास्ते में कुछ बदमाशों के साथ मिलकर शिक्षक को गोली मार दी। वहीं गोली लगने के बाद झाड़ियों में छुपकर शिक्षक ने अपनी जान बचाई और फोन कर परिजनों को सूचित किया कि उसे गोली मार दी गई। जिसके बाद परिजनों दवारा पुलिस को घटना की जानकारी दी गई।
इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल शिक्षक को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है। हालांकि घटना के कारणों का खुलासा नहीं हुआ।