... जब सीढ़ी टूटने से धड़ाम गिरे तारकिशोर प्रसाद, ऋण वितरण कार्यक्रम में शामिल होने गए थे डिप्टी CM

Wednesday, Nov 03, 2021-05:12 PM (IST)

 

कटिहारः बिहार के उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद सीढ़ी टूटने से धड़ाम गिर गए। दरअसल, तारकिशोर प्रसाद ऋण वितरण कार्यक्रम में जीविका दीदियों को चेक देने पहुंचे थे। इसी बीच उतरते समय उनकी सीढ़ी टूट गई, जिसके बाद वह धड़ाम गिर गए।

जानकारी के अनुसार, मामला कटिहार जिले के मनसाही प्रखंड अंतर्गत बैंक ऑफ बड़ौदा का है, जहां पर कुरेठा शाखा की ओर से ऋण वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसमें उप मुख्यमंत्री भी मौजूद रहे। इसी बीचसीढ़ी टूटने से तारकिशोर धड़ाम गिर गए। उनके साथ ही सीढ़ी पर चढ़े उनके बॉडीगार्ड सहित 6 लोग भी गिर गए, हालांकि इस घटना में किसी को चोट नहीं लगी। डिप्टी सीएम सहित सभी लोग बाल-बाल बच गए।

बता दें कि तारकिशोर प्रसाद ने 1 करोड़ का सिंबॉलिक चेक बांटा। इस मौके पर उन्होंने कहा कि राज्य एवं देश के विकास में बैंकों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। 100 जीविका दीदियों के बीच सामूहिक रूप से स्वीकृत 5 करोड़ की राशि के पहले किश्त के रूप में 1 करोड़ रुपए का सिंबॉलिक चेक वितरित किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static