VIDEO: Gaya जिले के Tapovan को पर्यटक हब बनना चाहिए था: Jitan Ram Manjhi
Sunday, Jan 15, 2023-06:25 PM (IST)
गयाः बिहार के गया ( Gaya ) में पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ( Jitan Ram Manjhi ) ने इशारों-इशारों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ( Nitish Kumar ) पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि गया जिले के तपोवन ( Tapovan ) को पर्यटक हब बनना चाहिए था, लेकिन यहां विकास न होना, यहां के लोगों के लिए अन्याय की बात है।