सुशील मोदी का आग्रह- अस्पतालों में बच्चों के लिए अलग वार्ड और ICU बनाने की तैयारी करे सरकार

Friday, May 14, 2021-10:50 AM (IST)

पटनाः बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद सुशील कुमार मोदी ने कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के उद्देश्य से बच्चों के लिए अस्पतालों में अलग वार्ड और आईसीयू बनाने की अभी से तैयारी करने का राज्य सरकार से आग्रह किया है।

सुशील मोदी ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा कि दो से 18 साल के बच्चों के टीकाकरण को लेकर विशेषज्ञों की राय को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने भारत बॉयोटेक को टीके के दूसरे एवं तीसरे चरण के क्लिनिकल परीक्षण की अनुमति दी है। अच्छी बात है कि क्लिनिकल ट्रायल के लिए जिन केंद्रों को चुना गया है, उनमें पटना का एम्स भी शामिल है।

भाजपा नेता ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के बीच भारत सरकार ने 114 दिनों में 17 करोड़ डोज लगवा कर सबसे तेज टीकाकरण का रिकॉर्ड बनाया और मात्र 11 दिनों में 18 पार के लगभग 25 लाख युवाओं को भी पहली डोज लगा दी गई, लेकिन कोरोना की तीसरी लहर में बच्चों के संक्रमित होने की आशंका को देखते हुए सरकार को कोविड अस्पतालों में बच्चों के लिए अलग वार्ड और आइसीयू बनाने की तैयारी अभी से करनी चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static