सुशील मोदी का तंज- मिशन Impossible में लगे नीतीश, PM तो बन नहीं पाएंगे CM की कुर्सी भी गवाएंगे
Monday, Sep 05, 2022-11:46 AM (IST)

पटनाः बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि जनता दल यूनाइटेड (जदयू) राष्ट्रीय परिषद ने नीतीश कुमार को राष्ट्रीय स्तर पर विपक्षी एकता के ऐसे मिशन इम्पॉसिबल में लगाया है, जिसके चक्कर में वह मुख्यमंत्री (सीएम) की कुर्सी भी गवां देंगे और प्रधानमंत्री (पीएम) तो कभी बनेंगे नहीं।
सुशील मोदी ने रविवार को बयान जारी कर कहा कि जदयू राष्ट्रीय परिषद ने नीतीश कुमार को राष्ट्रीय स्तर पर विपक्षी एकता के ऐसे मिशन इम्पॉसिबल में लगाने का फैसला किया, जिसमें ममता बनर्जी, शरद पवार और केसीआर पहले ही विफल हो चुके हैं। इस चक्कर में सीएम की उनकी कुर्सी जाएगी और पीएम तो कभी बन नहीं पाएंगे।
भाजपा सांसद ने कहा कि जदयू एक गरीब के बेटे को शीर्ष पद से हटाकर फिर देश को 30 साल पीछे राजनीतिक अस्थिरता के दौर में ले जाना चाहता है। उन्होंने कहा कि जो पार्टी अपनी सरकार वाले राज्य में मुश्किल से लोकसभा की दो सीट जीत पाई हो और अब आंतरिक विघटन के कगार पर हो, उसके नेता 300 से ज्यादा सीटें जीतने की सफलता दोहराने वाली भाजपा को 50 सीटों पर समेटने का दंभ भर रहे हैं। यह चांद तक सीढ़ी लगाने जैसा ही दावा है।
सुशील मोदी ने कहा कि जदयू ने इस बात पर कोई टिप्पणी नहीं की कि जिस दल का प्रथम परिवार नौकरी के बदले जमीन घोटाला और मॉल-मिट्टी घोटाला समेत कई मामलों में बेल पर है, उस दल से नीतीश कुमार ने क्यों हाथ मिलाया।