बिहार MLC चुनाव: सुशील मोदी की लोगों से अपील- सभी उम्मीदवारों को जिताकर NDA को बनाएं मजबूत

4/4/2022 10:30:33 AM

पटनाः बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा के राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी ने स्थानीय निकाय कोटे से विधान परिषद की 24 सीटों के लिए हो रहे चुनाव में मतदाताओं से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के सभी उम्मीदवारों को जिताकर सरकार को मजबूत बनाने की अपील की है।

सुशील मोदी ने रविवार को बयान जारी कर कहा कि कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने बिहार में 23 साल तक पंचायतों के चुनाव नहीं कराए और जब लालू प्रसाद यादव ने चुनाव कराए भी, तब आरक्षण नहीं दिया था। उन्होंने पंचायत और नगर निकाय प्रतिनिधियों से अपील की कि वे पंचायतों में आरक्षण देने वाली एनडीए सरकार को विधान परिषद में मजबूत करने के लिए सभी 24 सीटों पर एनडीए उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान करें।


भाजपा सांसद ने कहा कि एनडीए सरकार ने ही बिहार में महिलाओं को 50 फीसद, अतिपिछड़े वर्ग को 20 फीसद और एससी-एसटी के लोगों को एकल पदों पर आरक्षण देकर पंचायती राज व्यवस्था को सर्वसमावेशी बनाया। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने वार्ड सदस्य को नल-जल योजना और नली-गली योजना के क्रियान्वयन से जोड़ कर इन्हें भी मजबूत बनाया। उन्होंने कहा कि पंचायत क्षेत्र से विधान परिषद के एनडीए उम्मीदवारों की जीत से पंचायती राज व्यवस्था सशक्त होगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static