"सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर अजगैबीनाथ धाम रखा जाएगा", उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने किया बड़ा ऐलान

Tuesday, Nov 05, 2024-08:30 AM (IST)

पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने सोमवार को घोषणा की कि भागलपुर जिले के सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर हिंदू तीर्थस्थल अजगैबीनाथ धाम के नाम पर रखा जाएगा।

पटना में आयोजित एक समारोह में चौधरी ने कहा, ‘भागलपुर जिले के सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन का नाम जल्द ही हिंदू तीर्थस्थल अजगैबीनाथ धाम के नाम पर रखा जाएगा। इस संबंध में संबंधित नगर परिषद द्वारा एक प्रस्ताव पारित किया गया है और इसे जल्द ही रेलवे स्टेशन का नाम बदलने के लिए सक्षम प्राधिकरण को भेजा जाएगा।’

सुल्तानगंज स्थित अजगैबीनाथ मंदिर भगवान शिव का एक प्राचीन मंदिर है। यह मंदिर गंगा नदी के तट पर स्थित है। मंदिर के प्रांगण में पत्थरों पर बेहतरीन नक्काशी और शिलालेख हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static