VIDEO: Women Reservation: BJP पर जमकर बरसीं Sujata Paul, ‘कांग्रेस का सपना बेटी को मिले अधिकार अपना’
Tuesday, Sep 26, 2023-04:00 PM (IST)
Bihar Politics:कांग्रेस ( Congress ) की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुजाता पॉल ( Sujata Paul ) बीजेपी ( BJP ) सरकार पर जमकर बरसीं। महिला आरक्षण बिल ( Women Reservation Bill ) पर कहा कि, बिल तो पास हो गया.. हम लोगों को खुशी है, लेकिन इसमें केंद्र सरकार ने चालाकी किया है। इसका खुलासा अभी तक नहीं किया गया है कि यह बिल लागू कब से होगा।