Patna news: 20 दिसंबर से रीगा चीनी मिल सीतामढ़ी में गन्ने की पेराई शुरू होने की संभावना
Wednesday, Dec 11, 2024-10:55 PM (IST)
Patna News: मेसर्स रीगा सुगर कम्पनी लि०, रीगा, सीतामढ़ी पेराई सत्र 2020-21 से बंद पड़ी हुई थी। इसका मामला NCLT. कोलकाता बेन्च में चल रहा था। NCLT, कोलकाता बेन्च द्वारा मेसर्स निरानी सुगर्स लि० को सफल निवेशक घोषित किया गया है एवं उनके द्वारा सम्पूर्ण निविदा की राशि जमा कर दी गयी है।
बता दें कि 20.12.2024 से इस चीनी मिल का पुनः परिचालन संभावित है। वर्तमान में लगभग 400 मजदूर रीगा चीनी मिल में मरम्मति एवं अन्य आवश्यक कार्य कर रहे हैं। चालू पेराई सत्र 2024-25 में लगभग इस चीनी मिल द्वारा 15 से 20 लाख क्विटल की पेराई की जाने की संभावना है, जिससे लगभग 80.00 करोड़ रूपये गन्ना कृषकों को ईख मूल्य का भुगतान हो सकेगा तथा इससे लगभग 5000 से 7000 गन्ना कृषक लाभन्वित होंगे।
पेराई सत्र 2025-26 एवं आगे के वर्षों में लगभग 30 से 35 हजार गन्ना कृषक इस चीनी मिल के परिचालन से लाभन्वित होंगे। तथा सीतामढ़ी, शिवहर एवं मुजफ्फरपुर जिले में आर्थिक समृद्धि आयेगी।